Shark Tank India 2 Judges Net Worth: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं शार्क टैंक के जज, जानिए किसकी कितनी है नेटवर्थ

Shark Tank India 2 Judges Net Worth: टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक 2 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है। इस साल के सीजन में एक नए जज को भी शामिल किया गया है। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में भारत पे के को फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अश्नीर ग्रोवर की जगह कारदेखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन ने ले ली है। क्या आप जानते हैं कि शार्क टैंक 2 के जज कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं कि शार्क टैंक 2 के जज कौन-कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है।

अमित जैन

अमित जैन शार्क टैंक 2 के जजेस में से एक हैं। वे कारदेखो के को फाउंडर हैं। अमित आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। अमित जैन की नेटवर्थ 2,980 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी का नाम कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो डाॅट काॅम है।

AMIT JAIN : दो भाइयों ने कैसे अपने एक आयडिया से बिना किसी पूंजी निवेश किए खड़ा किया 1,200 मिलियन डॉलर का स्टार्टअप
अमन गुप्ताअमन गुप्ता शार्क टैंक के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय जजेस में से एक हैं। अमन गुप्ता का ब्रांड boAt साल 2015 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी हेडफोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बेचती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये है। वे बोट के को फाउंडर और सीएमओ हैं।
Why Shark Tank's Aman Gupta told investors they 'missed the boAt' - BusinessToday 

पीयूष बंसल

पीयूष बंसल भी शार्क टैंक 2 के जजेस में से एक हैं। 36 वर्षीय पीयूष बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही के साथ लेंसकार्ट की सह-स्थापना की थी। फिलहाल पीयूष लेंसकार्ट के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये आंकी गई हैं।

Peyush Bansal Biography -जानिए Shark Tank India के जज पीयूष बंसल कौन है?
विनीता सिंहविनीता सिंह सबसे स्मार्ट जज में से एक हैं। उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी पूरा किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है। विनीता की कंपनी का नाम शुगर कॉस्मेटिक है।
sugar cosmetics co-founder and ceo vineeta singh got rank in forbes indian w-power list 2021- फोर्ब्स इंडिया ने वुमन पावर लिस्ट 2021 में शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह को भी जगह दी 

अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल People Group के फाउंडर हैं। वे शादी डाॅट काॅम और कुछ अन्य कंपनियों के मालिक हैं। उनकी नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये आंकी गई है। मित्तल की अन्य कंपनियों में मकान डाॅट काॅम, मौज मोबाइल और पीपल पिक्चर्स जैसे कारोबार हैं।

अनुपम मित्तल का जीवन परिचय Anupam Mittal Biography in Hindi

नमिता थापर

नमिता थापर, नमिता थापर एमक्योर की सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिका में GlaxoSmithKline और गाइडेंट काॅर्पोरेशन में भी काम किया है। उनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है। नमिता की कंपनी का नाम एमक्योर फार्मास्युटिकल्स है।

story of Business Woman Namita Thapar | मिडिल क्लास फैमिली की बेटी ने लगाया बिजनेस आइडिया, खड़ी की 6000 करोड़ रुपये की कंपनी, बनी शार्क | Patrika News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *