Shark Tank India 2 Judges Net Worth: टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक 2 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है। इस साल के सीजन में एक नए जज को भी शामिल किया गया है। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में भारत पे के को फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अश्नीर ग्रोवर की जगह कारदेखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन ने ले ली है। क्या आप जानते हैं कि शार्क टैंक 2 के जज कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं कि शार्क टैंक 2 के जज कौन-कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है।
अमित जैन
अमित जैन शार्क टैंक 2 के जजेस में से एक हैं। वे कारदेखो के को फाउंडर हैं। अमित आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। अमित जैन की नेटवर्थ 2,980 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी का नाम कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो डाॅट काॅम है।


पीयूष बंसल
पीयूष बंसल भी शार्क टैंक 2 के जजेस में से एक हैं। 36 वर्षीय पीयूष बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही के साथ लेंसकार्ट की सह-स्थापना की थी। फिलहाल पीयूष लेंसकार्ट के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये आंकी गई हैं।


अनुपम मित्तल
अनुपम मित्तल People Group के फाउंडर हैं। वे शादी डाॅट काॅम और कुछ अन्य कंपनियों के मालिक हैं। उनकी नेट वर्थ 185 करोड़ रुपये आंकी गई है। मित्तल की अन्य कंपनियों में मकान डाॅट काॅम, मौज मोबाइल और पीपल पिक्चर्स जैसे कारोबार हैं।

नमिता थापर
नमिता थापर, नमिता थापर एमक्योर की सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिका में GlaxoSmithKline और गाइडेंट काॅर्पोरेशन में भी काम किया है। उनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है। नमिता की कंपनी का नाम एमक्योर फार्मास्युटिकल्स है।
